CM डॉ. मोहन यादव करेंगे रीवा न्यायालय के नए परिसर का लोकार्पण
रीवा न्यायालय के नए परिसर का लोकार्पण हाईकोर्ट के न्यायाधीश भी होंगे उपस्थित |
 Fri, 2 May 2025
                                            
                                        
                                     
                                        
                                    
 रीवा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी 4 मई को न्यायालय के नए परिसर का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीशगण भी विशेष रूप से शामिल होंगे।
  
 यह अत्याधुनिक नया परिसर 95.93 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। परिसर का निर्माण न्यायिक प्रक्रिया को अधिक सुलभ, आधुनिक और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
 
 मुख्य भवन में 40 कोर्ट रुम और न्यायाधीश के चेंबर है।
 
 अधिवक्ता को 294 चेंबर तैयार किए गए हैं।
  
 बिल्डिंग में बैंक, एटीएम, पोस्ट आफिस और मेडिकल सुविधा जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी।
  
 परिसर में 750 अधिवक्ताओं के लिए 36 बैठक हाल और ड्राइवरों तथा पक्षकारों के लिए विश्राम करने की व्यवस्था की गई है।
  
 रीवा में लगभग 3 हजार वकील कार्यरत हैं।
