MP में लगातार जारी है तेज बारिश का कहर आज के लिए प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
MP News: प्रदेश के अधिकतर जिलों में हर रोज तेज बारिश देखने को मिल रही है इसी बीच मौसम विभाग ने फिर एक बार आज के लिए प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश में फिर एक बार तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं प्रदेश की नदियां और नाले उफान पर बह रहे हैं तेज बारिश के चलते प्रदेश के कई शहरों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ ही यातायात भी काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है.
मौसम विभाग ने आज के लिए प्रदेश के नीमच , खरगोन , शिवपुरी , इंदौर , अशोक नगर , भोपाल , सागर ,
नर्मदा पुरम , देवास , सिवनी , बालाघाट , कटनी , जबलपुर , टीकमगढ़ , सतना , रीवा , पन्ना , छतरपुर , सिंधी और सिंगरौली के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य प्रदेश में अब तक 29 इंच पानी गिर चुका है प्रदेश के नर्मदा पुरम , छिंदवाड़ा , मंडला, और सागर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है.