मनगवां थाना के टिकुरा गांव में दिनदहाड़े पुलिस लिखी बाइक में आए बदमाश चार लाख लूट घटना अंजाम देकर रफू चक्कर हुए
मनगवां थाना क्षेत्र के रघुनाथगंज पुलिस चौकी अंतर्गत टिकुरा गांव में दो बदमाश पहुंचे बदमाशों के द्वारा मोटरसाइकिल में पुलिस लिखकर रखा गया था. और एक घर में घुसकर दिनदहाड़े लगभग चार लाख रुपए की लूट कर रफू चक्कर हो गए. यह घटना 1 घंटे पहले की है. इस घटना की सूचना पीड़ित पक्ष रघुनाथगंज पुलिस चौकी पहुंचे लेकिन वहां से जवाब मिला कि आप रिपोर्ट करने मनगवां थाना जाओ इसके बाद ही कुछ कार्यवाही होगी ।
फिलहाल लूट से प्रभावित हुए पीड़ित मनगवां थाना पहुंच गए हैं. और घटना की रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं परिजनों के अनुसार इंद्रपाल पटेल निवासी टिकुरा जो कि बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं. उनकी पत्नी दो बेटियों के साथ घर में रहती है.
आज पत्नी रानू पटेल उम्र 35 साल घर में नहीं थी रीवा गई हुई थी. इनकी दो बेटियां घर में थे इसी बीच पुलिस लिखी बाइक में दो बदमाश पहुंचे और बोले हम लोग लाडली लक्ष्मी बहन का स्कीम देने आए हैं. घर की अंदर चेकिंग करना है. इस बीच नाबालिक बच्चे कुछ समझ नहीं पाए की छोटे बच्चों को बदमाश बातें उलझा रखे थे. और घर के अंदर घुसकर अलमारी व अन्य स्थानों पर रखे सामान सोने चांदी ज्वेलरी लेकर रफू चक्कर हो गए फिलहाल बदमाशों का किसी भी तरह का सुराग नहीं है. यह भी बताया गया कि इस गांव में 1 महीने पहले भी एक चोरी की घटना हुई थी. यहां दो चोर सीसीटीवी में कैद हुए थे फरियादी पक्ष के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई थी. लेकिन आज तक पुलिस को पकड़ में नहीं आए और आज की घटना ने सनसनी फैला दी है.