रीवा में अब नक्शा सीमांकन और बटवारा कार्य शत-प्रतिशत,अवकाश में भी कार्य जारी रहेगा-कलेक्टर
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने राजस्व महाभियान की समीक्षा में अधिकारियों को अभियान के तहत लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने सीमांकन,नक्शा तरमीम और अन्य राजस्व संबंधी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने पर जोर दिया।कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी प्रतिदिन की कार्ययोजना बनाकर प्रकरणों का निस्तारण करें। नामांतरण के 324 शेष प्रकरणों और बटवारा संबंधी लंबित मामलों को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने स्पष्ट किया कि बटवारा केवल ट्रेस नक्शे के आधार पर ही किया जाए, नजरी नक्शे से किया गया बटवारा मान्य नहीं होगा।अभिलेख दुरुस्ती के 34 शेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।परंपरागत रास्तों के चिन्हांकन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने और नई शिकायतों के त्वरित समाधान की बात कही गई।
अवकाश में भी होगा काम कलेक्टर ने बताया कि 7 और 8 दिसंबर को अवकाश दिवसों में भी सीमांकन सहित अन्य राजस्व कार्य जारी रहेंगे।पटवारी दिए गए लक्ष्य के अनुसार कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान किए गए कार्यों की प्रतिदिन पोर्टल पर फीडिंग अनिवार्य रूप से की जाए,क्योंकि इसी के आधार पर रैंक का निर्धारण होगा।
लापरवाही पर वेतन रोकने के निर्देश
साइबर तहसील के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर ने समय सीमा में निस्तारण के निर्देश दिए। कार्य में लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोके जाने की चेतावनी दी गई।
पीएम किसान योजना को आधार और खसरे से लिंक करने के कार्य में सिरमौर और सेमरिया में धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की।उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री के प्रकरणों के समाधान के लिए सर्वेयर की मदद लेने को कहा।कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने की हिदायत दी।बैठक में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी,संयुक्त कलेक्टर पीके पांडेय,एसडीएम डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।