MP के रीवा जिले में जमानत पर छूटे आरोपियों ने गवाह के घर पहुंचकर लहराई तलवार, SP के पास फरियाद लेकर पहुंचा पीड़ित

रीवा में आरोपियों के हौसले इतने बुलंद है कि कुछ महीना पहले पुलिस कर्मियों के साथ भी की थी छीना झपटी। 

 
SP

रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे फरियादी गंगा प्रसाद कुशवाहा पिता स्व. हनुमान प्रसाद कुशवाहा उम्र 60 वर्ष ग्राम निवासी ग्राम टिकुरी 32 थाना क्षेत्र गढ़ ने बताया कि गांव के सरहंग आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है क्योंकि इन्हीं आरोपियों ने पुलिस के साथ मारपीट की थी उस घटना का मैं चस्मदीक गवाह हूं आरोपियों द्वारा मुझे डरा धमका कर उनके खिलाफ गवाही देने से मना किया जा रहा है. 

तत्कालीन थाना प्रभारी के ऊपर भी आरोपियों ने महिला को ढाल बनाकर 2 दिन पूर्व दुष्कर्म  का लगवाया था आरोप

घटना बीते दिनांक 03/12/2024 की है मुझे खाद बीज की आवश्यकता थी जिसके लिए मैं गांव के ही बृजवासी कुशवाहा और महेंद्र सिंह घुचियारी को अपने घर बुलाया था रात लगभग 10:00 बजे जब हम लोग आपस में बैठकर चर्चा कर रहे थे तभी घर के सामने गाली गलौज की आवाज सुनाई दी जब दरवाजा खोल कर देखा तो मेरे दरवाजे के सामने हाथ में नंगी तलवार लिए हुए छोटे साकेत पिता गंगा साकेत, रघुनन्दन कुशवाहा पिता शोभनाथ कुशवाहा, सूर्यभान जायसवाल पिता रामदेव जायसवाल एवं जंगीलाल जायसवाल पिता रामदेव जायसवाल भी हाथ में लाठी डंडा लिए चारों खड़े थे। 

जैसे ही मैंने दरवाजा खोला तो गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए बोले की तुम पुलिस के मुकदमे में गवाही क्यों बने हो आरोपियों को देखकर मुझे काफी डर लगा और मैं शोर मचाना शुरू कर दिया तब वहां घर के अंदर बैठे महेंद्र सिंह व बृजवासी कुशवाहा भी सामने आ गए जिन्हें देखकर चारों आरोपी यह कहते हुए चले गए की तुम मुकदमे में गवाही नहीं बदलोगे तो तुम्हारी हत्या कर देंगे और झूठे मुकदमों में फंसा देंगे फरियादी ने कहा कि आरोपियों की नियति देखकर मैं फिर से अपने घर के अंदर घुस गया और दरवाजा बंद कर लिया ये आरोपी जमानत पर हैं और ये कभी भी मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं बीते दिनांक को हुई घटना की शिकायत लेकर गढ़ थाने गए थे लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की इसलिए आज रीवा पुलिस अधीक्षक के पास अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगाने आया हूं। पीड़ित फरियादी ने एसपी रीवा को शिकायत पत्र देकर कहा है कि अगर मैं पुलिस के साथ हुई मारपीट मामले में गवाही देता हूं तो चारों आरोपी छोटेलाल साकेत, रघुनन्दन कुशवाहा, सूर्यभान जायसवाल व जंगीलाल जायसवाल चारों मिलकर मेरी हत्या कर देंगे उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।बताया जाता है कि टिकरी गांव अशांति का क्षेत्र बनता जा रहा है जहां पुलिस भी ऐसे सरहंग व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही करने से अब डरने लगी है इस क्षेत्र में आम जनता के लिए ऐसे माहौल में डर भय का माहौल बना हुआ है।