रीवा कलेक्टर की अधिकारीयों को दो टूक, अगर यह नहीं किया तो..

Rewa Collector Pratibha Pal News: रीवा डीएम प्रतिभा पाल ने अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए हैं। आपको बता दें की कलेक्टर  प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आयोजित टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों तथा विभिन्न विभागों के समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा की गई।
 
Rewa Collector Pratibha Pal

Rewa Collector Pratibha Pal News: रीवा डीएम प्रतिभा पाल ने अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए हैं। आपको बता दें की कलेक्टर  प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आयोजित टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों तथा विभिन्न विभागों के समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा की गई।

इस बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जुलाई माह के सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों सहित 50 दिवस के पूर्व के लंबित प्रकरणों का तत्परतापूर्वक निराकरण करें। उन्होंने कहा कि विभागों के जिन एल-1 अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को अटेण्ड नहीं किया गया उनको नोटिस जारी किया जाय। 

इसी प्रकार कलेक्टर ने बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान डीन मेडिकल कालेज को अनुपस्थित रहने पर नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग में सीएम हेल्पलाइन की काफी संख्या में शिकायतें लंबित रहने पर डीपीओ का वेतन आगामी आदेश तक रोकने के लिये भी निर्देशित किया।

 टी.एल. बैठक में कलेक्टर ने सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह की 27 तारीख तक अनिवार्यत: वेतन जनरेट कर दें ताकि सभी को एक तारीख तक वेतन मिल सके। उन्होंने कलेक्टर दर पर कार्यरत कर्मचारियों का वेतन भी समय पर जनरेट करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने वायुदूत एप में वृक्षारोपण की फोटो अपडेशन के निर्देश बैठक में अधिकारियों को दिये।

 बैठक में कोषालय अधिकारी पुष्पेन्द्र शुक्ला ने बिल एवं वेतन आहरण के लिये वित्त विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने की अपेक्षा आहरण संवितरण अधिकारियों से की तथा पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया।