रीवा में इन कॉलोनियों पर चलेगा बुलडोजर! कलेक्टर ने दिए निर्देश..

Rewa MP News: एमपी के रीवा में अवैध विकसित कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
 
Rewa MP News

Rewa Madhya Pradesh News: रीवा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) के निर्देश पर शहर में अवैध विकसित कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। एसडीएम हुजूर वैशाली जैन ने प्रशासनिक अमले के साथ अवैध विकसित कालोनियों का निरीक्षण किया तथा बिना अनुमति एवं नियमों का पालन न करते हुए विकसित की जा रही कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही की।

मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम द्वारा करहिया पुल के समीप नदी के किनारे बनाई जा रही शाही बिल्डर्स में निर्माण कार्य को रोका गया बिल्डर्स द्वारा एनजीटी की गाइडलाइन का उल्लंघन कर कालोनी विकसित की जा रही है तथा नदी के तट पर सटाकर कालोनी का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार शांति विलास कालोनी में नाले से कब्जा हटाने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान शांति रायल स्टेट के बिना अनुमति निर्माण कार्य को हटाया गया। कलेक्टर ने बताया कि नदी के किनारे नियम विरूद्ध विकसित की जा रही तथा मापदण्डों को पूरा न करने वाली कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। नदी का बहाव सकरा न हो तथा एनजीटी का पालन हो इसलिए यह कार्यवाही की गई।