रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का बड़ा एक्शन, CMO कार्यालय के दो अधिकारी निलंबित

Rewa Collector IAS Pratibha Pal News | रीवा डीएम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रीवा में पदस्थ तत्कालीन लेखापाल संतोष तिवारी एवं स्टोर कीपर रामकिशोर शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
 
Rewa Collector Pratibha Pal

Rewa Collector Pratibha Pal News | रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बड़ा एक्शन लिया है। आपको बता दें की रीवा डीएम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रीवा में पदस्थ तत्कालीन लेखापाल संतोष तिवारी एवं स्टोर कीपर रामकिशोर शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रीवा में पदस्थ तत्कालीन लेखापाल संतोष तिवारी एवं स्टोर कीपर रामकिशोर शुक्ला के विरूद्ध आरोप पत्र के संदर्भ में अभिलेखों सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन में इनके द्वारा व्यापक पैमाने पर वित्तीय अनियमितता पाई गई थी।

मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम (Madhya Pradesh Civil Service Rules) के तहत कलेक्टर ने लेखापाल एवं स्टोर कीपर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में लेखापाल संतोष तिवारी का मुख्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय त्योंथर तथा स्टोर कीपर रामकिशोर शुक्ला का मुख्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय जवा नियत किया गया है।