रीवा कलेक्टर का बड़ा आदेश, इस काम के लिए तैनात किये 17 अधिकारी!
Rewa Madhya Pradesh News: रीवा से महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की रीवा और मऊगंज जिले में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग द्वारा छात्रावास एवं आश्रम शालाएं संचालित हैं। इनमें पात्र विद्यार्थियों को आवास, भोजन, पठन-पाठन, खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों की नि:शुल्क सुविधा दी जाती है। छात्रावासों की व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए 17 अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
जारी आदेश के अनुसार जिला रोजगार अधिकारी अनिल दुबे, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय, प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा, सहायक कोषालय अधिकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय रीवा तथा प्राचार्य शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय रीवा को तैनात किया गया है।
तो वहीं इसी तरह परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती मीना शर्मा, प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर प्रभाकर तिवारी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी, सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास जीवेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन केएल अहिरवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डभौरा, परियोजना अधिकारी रविशंकर पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नईगढ़ी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास हनुमना तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हनुमना को तैनात किया गया है। तैनात अधिकारियों को छात्रावास तथा आश्रमों की पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य निर्धारित बिन्दुओं पर निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।