रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को लेकर बड़ा अपडेट, लाखो यात्री होंगे प्रभावित

Rewa Itwari Express Train Lamta Railway Station Stoppage News In Hindi: रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को लामटा स्टेशन पर मिली ठहराव की सुविधा
 
rewa itwari
Rewa Itwari Express Train Lamta Railway Station Stoppage News In Hindi: यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन-रीवा त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (Itwari Junction-Rewa Tri-Weekly Express Train) का दोनों दिशाओ में लामटा रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। इससे पमरे के रीवा, सतना, मैहर, कटनी एवं जबलपुर स्टेशनों को भी लाभ मिलेगा।

गाड़ी संख्या 11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 09 जनवरी 2024 से अपने प्रस्थान स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली ट्रेन दिनाँक 09 जनवरी 2024 से लामटा रेलवे स्टेशन पर रुकने लगेगी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का लामटा स्टेशन में आगमन / प्रस्थान रात्रि 22:31/22:32 बजे होगा। 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11754 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन एक्सप्रेस दिनांक 10 जनवरी 2024 से अपने प्रस्थान स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली ट्रेन दिनाँक 11 जनवरी 2024 से लामटा रेलवे स्टेशन पर रुकने लगेगी। रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का लामटा स्टेशन में आगमन / प्रस्थान मध्यरात्रि 01:39/01:40 बजे होगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि ऊक्त ट्रेन के ठहराव की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।