रीवा कलेक्टर एक्शन मोड पर, लापरवाह अधीक्षक को किया निलंबित
MP Rewa Collector Pratibha Pal News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अनुसूचित जाति नवीन बालक छात्रावास बोदाबाग (Scheduled Caste New Boys Hostel Bodabagh) रीवा के अधीक्षक विनोद कुमार शर्मा (Vinod Kumar Sharma) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार निलंबन अवधि में शर्मा का मुख्यालय जिला संयोजक कार्यालय रीवा रहेगा। बता दें की शर्मा को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते देय होंगे। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा छात्रावास में विभिन्न अनियमितताओं की शिकायत की गई थी।
शिकायतों की तहसीलदार हुजूर द्वारा जाँच कराई गई जिसमें छात्रावास में कई गंभीर अनियमितता पाई गई। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर अधीक्षक के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई। बोदाबाग छात्रावास के अधीक्षक का प्रभार अस्थायी रूप से राघवेन्द्र त्रिपाठी अधीक्षक जूनियर बालक छात्रावास पड़रा को सौंपा गया है।
कलेक्टर ने आमजनता के 100 आवेदन पत्रों में की जन सुनवाई
इसी के साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आमजनता के 100 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जन सुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजनता के आवेदनों पर तत्परता से कार्यवाही करें। आवेदनों का सात दिनों की समय सीमा में निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। आवेदक को भी आवेदन में की गई कार्यवाही से अवगत कराएं। जन सुनवाई में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन तथा डिप्टी कलेक्टर श्रेयश गोखले ने भी आमजनता के आवेदनों पर सुनवाई की।