MP Board Exam 2024 को लेकर Rewa Collector ने दिए सख्त निर्देश, होगी FIR

MP Rewa News, MP Board Exam News: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) द्वारा कक्षा दसवीं तथा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आरंभ हो रही हैं।
बता दें कि रीवा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल (Collector Pratibha Pal) ने बोर्ड परीक्षाओं के तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी केन्द्राध्यक्ष बोर्ड के निर्देशों का कठोरता से पालन करते हुए परीक्षा संचालित करें।
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि परीक्षा केन्द्र परिसर में किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल फोन पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। केन्द्राध्यक्ष भी मोबाइल फोन लेकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करें। प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए कई कठोर उपाय किए गए हैं।
प्रश्नपत्र के थाने से परीक्षा कक्ष तक लेकर आने के प्रोटोकाल का कठोरता से पालन करें। बोर्ड परीक्षाओं में गोपनीयता भंग होने पर एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि प्रश्नपत्र थाने से बंद बॉक्स में प्राप्त होंगे। केन्द्राध्यक्ष अथवा अन्य व्यक्ति इसे खोलने का प्रयास न करें। प्रश्नपत्र परीक्षा कक्ष के अंदर पर्यवेक्षक द्वारा परीक्षार्थियों के सामने खोला जाएगा। प्रश्नपत्र एबीसीडी की सीरीज में होंगे।
इन्हें वितरण की तालिका निर्देशों में दी गई है। प्रत्येक कक्ष में तालिका प्रदर्शित कर दें। उसी के अनुसार प्रश्नपत्रों का वितरण कराएं। निर्धारित क्रम के अनुसार प्रश्नपत्र का वितरण न होने पर भी कार्यवाही की जाएगी।
सभी केन्द्राध्यक्ष परीक्षा केन्द्र के परिसर में किसी भी आवंछित व्यक्ति का प्रवेश न होने दें। परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। किसी भी परीक्षा केन्द्र से सामूहिक नकल अथवा अन्य गंभीर शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
सभी केन्द्राध्यक्ष परीक्षा केन्द्र में अनुशासन बनाए रखते हुए बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराएं। परीक्षा केन्द्र में विद्यार्थियों के लिए पेयजल, शौचालय, आदि की समुचित व्यवस्था करें।
परीक्षा केन्द्र के बाहर मोबाइल फोन सुरक्षित रखने के लिए भी उचित प्रबंध करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय तथा सभी केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।