रीवा के युवाओं के लिए Good News! लगेगा रोजगार मेला, फटाफट से नोट करें डेट और टाइम

Rewa Rojgar Mela TRS College Date, Time, Location: रीवा के युवाओं के लिए गुड़ न्यूज़ सामने आ रही है। आपको बता दें की टीआरएस कालेज रीवा में 16 अगस्त को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। 

 
Rewa Rojgar Mela Date, Time, Location

Rewa Rojgar Mela News In Hindi: रीवा के युवाओं के लिए गुड़ न्यूज़ सामने आ रही है। आपको बता दें की टीआरएस कालेज रीवा में 16 अगस्त को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। 

मिली जानकारी के अनुसार यह रोजगार मेला मध्यप्रदेश संकल्प योजना (Madhya Pradesh Sankalp Yojana) के तहत आयोजित किया जा रहा है। बताया जा रहा है की इसमें जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 16 कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा। 

इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए युवक एवं युवतियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आयु सीमा विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग होगी। वेतन एवं भत्ते 10 हजार रुपए से 20 हजार रुपए तक निर्धारित किया गया है।

Rewa Rojgar Mela: यह है शैक्षणिक योग्यता 

मेले में शामिल होने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता 10वीं से 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है। युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा।

Rewa Rojgar Mela: यह कंपनियां होंगी शामिल

 उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में Shivraj Drums and Containers Pvt. Ltd. Kalyan Mumbai, Prime Engineering, Ashida Electrician Thane Mumbai, Precihole Machine Tools Pvt. Ltd. Kalyan Mumbai, Gala Precision Engineering Ltd., Water Field Technologies Pvt. Ltd. Thane Mumbai कंपनियाँ शामिल होंगी।

इसी के साथ ही इस मेले में कनेक्टवेल डोबिवली, मुंबई व्योमन इंफ्राप्रोजेक्ट्स प्रा.लि. बोरीवली, रीवेन्ट प्रेसीजन इंजीनियरिंग लि. धरूहेरा हरियाणा, ग्रेट गेलियन वेन्चर्स लि. (आईसेक्ट) रीवा, बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रा. लि. इंदौर, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, एचडीएफसी लाईफ इश्योरेन्स लि. रीवा, भारतीय जीवन बीमा निगम रीवा तथा एल एण्ड टी कान्स्ट्रक्सन स्किल्स अहमदाबाद गुजरात जैसे कंपनियाँ शामिल होंगी