रीवा सुपर स्पेशलिटी के डॉक्टरों ने किया कमाल! बचाई मरीज की जान

Rewa Madhya Pradesh News: रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेडियल बॉईफरकेशन एजियोप्लास्टी कर बचाई गई मरीज की जान

 
Rewa Super Specialty Hospital News

Rewa Super Specialty Hospital News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की रीवा में संचालित सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय (Rewa Super Specialty Hospital) विन्ध्यप्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों में सबसे प्रथम डेडिकेटेड रेडियल बॉईफरकेशन एंजियोप्लास्टी (Radial Bifurcation Angioplasty) ऑपरेशन सफलतापूर्वक करने वाला प्रथम संस्थान बन गया है।

मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस एक बुजुर्ग मरीज सीने में तेज दर्द के लक्षणों के साथ ओपीडी में पहुंचे थेंजहां डॉ. एसके त्रिपाठी द्वारा मरीज को भर्ती कर मरीज की एजियोंग्राफी की गई। मरीज की हालत को लेकर बताया गया की एजियोंग्राफी में पाया गया कि दिल की सबसे प्रमुख नस 99 प्रतिशत बंद थी एवं साथ ही एक ब्राांच भी लगभग पूरी तरह बंद थी। ऐसे प्रकरण में सामान्य एजियोप्लास्टी कर पाना जटिल होता है। ऐसे में डॉ. त्रिपाठी ने हांथ की नस से रेडियल बाईफरकेशन एंजियोप्लास्टी की।

सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि प्रदेश में संचालित प्राइवेट संस्थानों में यह प्रक्रिया काफी महंगी है। उन्होंने कहा की सामान्य जन को खर्चा व्यय करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना द्वारा चिकित्सालय में नि:शुल्क तथा सफलतापूर्व आपरेशन संपन्न किया गया एवं मरीज की दिल की नस पूर्ण रूप से सामान्य हो गई और मरीज बायपास सर्जरी से बच गया। इस प्रक्रिया में कैथलैब टेक्नीशियन जय नारायण मिश्रसत्यममनीषसुधांशुफैजलनर्सिंग स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।