रीवा नगर पंचायत के वार्ड पार्षद चुनाव का कार्यक्रम घोषित

रीवा के नागरिको के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh State Election Commission) द्वारा नगरीय निकाय के रिक्त पदों के चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

 
Rewa Collector Pratibha Pal

रीवा के नागरिको के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh State Election Commission) द्वारा नगरीय निकाय के रिक्त पदों के चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रतिभा पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रीवा जिले में नगर परिषद सिरमौर में केवल वार्ड क्रमांक चार में पार्षद पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। चुनाव की सूचना का प्रकाशन 21 अगस्त को जारी की जाएगी।

जारी कार्यक्रम के अनुसार इसी दिन स्थानों के आरक्षण की सूचना तथा मतदान केन्द्रों की सूची का भी प्रकाशन किया जाएगा। नामांकन पत्र 28 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जाँच 29 अगस्त को की जाएगी।

उम्मीदवार 31 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची तैयार कर उन्हें चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। आवश्यक होने पर 11 सितम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों में मतदान कराया जाएगा। मतगणना तथा चुनाव परिणामों की घोषणा 13 सितम्बर को प्रात: 9 बजे से की जाएगी।