रात में कमरे का दरवाजा खुला रह गया, सुबह बिस्तर पर नहीं थी 10 माह की बेटी, जानिए पूरा मामला
MP के रीवा में गढ़ के बरहट गांव में हुई घटना से आपका दिल बैठ जाएगा। रात में मात-पिता के बीच सोई सुबह नहीं दिखी। खूब खोजबीन की गई, लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर जंगली सीमा शुरू हो जाती है। ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा है। बोले- यह तो आम बात है।
Thu, 12 Sep 2024
रीवा में गढ़ के बरहट गांव में हुई घटना से आपका दिल बैठ जाएगा। रात में मात-पिता के बीच सोई सुबह नहीं दिखी। खूब खोजबीन की गई, लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर जंगली सीमा शुरू हो जाती है। ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा है। बोले- यह तो आम बात है।
रात को घर में सो रही थी मां के साथ
परिजनों ने बताया कि उर्मिला देवी अपनी 10 माह की लड़की के साथ रात को घर में सो रही थी। लड़की के पिता भी उसी कमरे में मौजूद थे। देर रात तक बच्ची बिस्तर में थी। देर रात माता-पिता दोनों गहरी नींद में सो गए। इस दौरान घर के दरवाजे खुले रह गए। आमतौर पर गांव के घरों में कुछ ऐसा ही होता है। बिजली गुल होने या गर्मी की वजह से लोग के घर के दरवाजे खुले रखते हैं। लेकिन बच्ची को कौन उठा ले गया,ये समझ से परे है।